
अजीत कुमार , बेलागंज
एक पखवाड़े पहले बेलागंज प्रखंड के मेन थाना आढ़तपुर में बालू घाट के सीमांकन विवाद में ग्रामीणों पर हुए पुलिसिया जुल्म के विरोध में बुधवार को जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में श्री यादव ने नीतीश सरकार के अलावा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर भी करारा हमला करते हुए कहा कि बिहार में जनतंत्र खतरे में है।अवाम की फिक्र न तो सरकार को है और नहीं विपक्ष को। आम जनता भय और भ्र्ष्टाचार से त्रस्त है। सत्ताधीश सत्ता के नशे में मस्त हैं। सरकार किसानों,मजदूरों,गरीबों,बेरोजगारों,महिलाओं को उनके हक और सुरक्षा के सवाल पर उन्हें प्रताड़ित और लोगों पर जुल्म कर रही है।इससे साबित हो रहा है कि लोकतंत्र खतरे में है। राज्य में बालू माफिया,दारू माफिया का राज कायम होता जा रहा है।

कानून व्यवस्था बिहार में पंगु हो गया है। बालू खनन को लेकर सरकार और बालू माफियाओं के सांठगांठ से एक साजिश के तहत मेन थाना के आढ़तपुर में निर्दोषों पर पुलिसिया कार्रवाई हुई।नाबालिग लड़कियों को जेल भेजा गया। जुल्म की भी हद होती है।उन्होंने कहा कि जबतक आढ़तपुर के पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता तब पप्पू यादव का संघर्ष जारी रहेगा। आढ़तपुर में किसी जाति विशेष पर जुल्म नहीं बल्कि मानवता और निरीह,निर्दोष जनता पर बर्बरतापूर्ण कारवाई है। जिसके बल और कर्म से देश की अर्थव्यवस्था चलती है।उन्हीं के साथ अन्याय। यहां से निर्वाचित जनप्रतिनिधि को आढ़तपुर की घटना से मुंह मोड़ना महंगा पड़ेगा।श्री यादव ने आढ़तपुर की घटना की न्यायिक जांच को लेकर सात मार्च को पटना में राजभवन मार्च की भी घोषणा की।