समाज के गरीब परिवार के साथ आरोपियों ने की हैवानियत, स्पीडी ट्रायल से पीड़ित परिवार को मिले न्याय
टिकारी संवाददाता: जब युवाओं के ऊपर से समाज के बुजुर्गों का नियंत्रण समाप्त हो जाता है तब टेपा जैसी हैवानियत की घटना को अंजाम घटती है। जंहा बालू और शराब माफिया से पूरा गांव डरता हो और वैसे लोगों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हो तो कहना ही नही। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव ने रविवार को प्रखण्ड के टेपा में कही। दोपहर बाद पार्टी सुप्रीमो यादव अपने समर्थकों के साथ टेपा गांव पहुंचे थे। जंहा होली के दिन टेपा में हुई गोलीबारी में मौत का शिकार हुई किशोरी प्रिया के घर पहुंचे थे। यादव ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब समाज के बुजुर्गों का नियंत्रण खत्म हो जाता है तो कई युवा गलत राह पकड़ लेते हैं और अपराध के दुनिया मे चले जाते हैं। उन्होंने राजनीतिक कटाक्ष करते हुए पूर्व मंत्री, मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधा और कहा कि घटना के बाद ए लोग पीड़ित के घर इसलिए नही पहुंचे क्योंकि उनलोग जात की राजनीति करते है।

सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि वो तो लवकुश पर ही पैदा हुए है। नेता आम आदमी को वोट का मशीन ही समझते है। किशोरी की उम्र देख मुझे रहा नही गया और दिल्ली से सीधे पीड़ितों से मिलने आ गए। यादव ने कहा कि बिहार क्या पूरे देश में निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों का जीना हराम हो गया है। ना न्याय मिल रहा है ना किसी समाज का भला हो रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी हो उससे लड़ने के लिए मैं सदैव आगे रहूंगा। वंही बाजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व पार्टी प्रत्याशी राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि यह घटना काफी दुखद और अफशोसजनक है। पीड़ित परिवार के साथ हमारी पार्टी खड़ी रहेगी और इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई भी लड़ेगी। बता दें कि होली के दिन होली गायन को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद गांव के ही बदमाशों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमे स्थानीय मिथिलेश प्रसाद सिंह की पुत्री प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद गांव के ही कई लोगो को नामजद आरोपित बनाया गया था। जिसमे मात्र एक आरोपी को अभी तक पुलिस गिरफ्तार कर सकी है।
मृतिका के स्वजनों को दी आर्थिक मदद

जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव द्वारा मृतिका के पिता को पार्टी की ओर से बीस हजार रुपये नगद की आर्थिक मदद की गई व जिला इकाई द्वारा पंद्रह हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। मृतका के माता-पिता से उसके घर जाकर यादव ने घटना की पूरी जानकारी ली एवं एसएसपी से दूरभाष पर बात कर फरार आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आग्रह किया। साथ ही गांव में पूर्व में भी हुई घटना का जिक्र करते हुए मामले को स्पीडी ट्रायल में ले जाने का अनुरोध किया। एसएसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार से मिलने वालों में यादव के साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद, वजीरगंज विधानसभा के पूर्व पार्टी प्रत्याशी राजीव कुमार कन्हैया, जिलाध्यक्ष विनोद मरांडी, लक्ष्मी कुमारी, ओम यादव, जिला पार्षद प्रेम यादव, चौठी यादव, शोभित सिन्हा, अखिलेश यादव, विनोद पांडेय सहित बड़ी संख्या में समाज के स्थानीय लोग उपस्थित थे।