
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बंद मकान से नकद सहित लगभग साढ़े 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात उड़ा लिए। घटना के समय पूरा परिवार छठ पूजा में शामिल होने के लिए टनकुप्पा प्रखंड के एक गांव में गया हुआ था। घटना गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ला में हुई है। पीड़ित मनोज कुमार मुजफ्फरपुर में पंचायत रोजगार सेवक के पद पर पदस्थापित हैं। घटना के बाद इन्होंने बताया कि पड़ोसियों द्वारा सूचना दी गई कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। इस सूचना के बाद पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे तो पाया कि घर के सभी कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और आलमारी भी टूटा है। सारे सामान बिखरे पड़े थे। इस घटना में 9 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात एवं डेढ़ लाख रुपए नकदी के साथ महत्वपूर्ण कागजत की चोरी हुई है। उन्होंने बताया कुछ दिन पूर्व पूरे परिवार के साथ जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में छठ पूजा मनाने गए हुए थे। इस बीच यह घटना हुई है। उन्होंने कहा कि मकान में एक किराएदार के घर में भी चोरी की हुई है।
उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी गई है। पुलिस आकर मामले की छानबीन की है। उन्होंने बताया कि वे मुजफ्फरपुर जिले में पंचायत रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से घटना में शामिल चोरों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं घटना स्थल पर पहुंचे मुफस्सिल थाना के एसआई पारस शाह ने मीडिया को कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल