रिपोर्ट – श्रीनिवास कुमार ,कोंच संवाददाता

कोंच: प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में रोजगार सेवक के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित रोजगार सेवक में स्थानीय थाना में मुखिया और उसके समर्थकों के खिलाफ आवेदन दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा कार्यालय में पदस्थापित पंचायत रोजगार सेवक धनंजय कुमार सिंह जो वर्तमान में केर पंचायत में पदस्थापित है , मंगलवार को कार्यालय में बैठे थे इसी दरम्यान कुछ लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट एवं धक्का-मुक्की की गयी । जिसके बाद पंचायत रोजगार सेवक धनंजय कुमार सिंह द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है जिसमें लिखा गया है कि मुखिया शशि कुमार की मौजूदगी में उनके आदेश पर हमारे साथ मारपीट की गई। वहीं इस संबंध में मनरेगा पदाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि आज हम छुट्टी पर हैं लेकिन कार्यालय से पंचायत रोजगार सेवक के साथ मारपीट किए जाने की घटना की जानकारी प्राप्त हुई है।
वहीं मुखिया शशि कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना गलत है सिर्फ तकरार हुआ है उनके द्वारा कार्य नहीं करने का यह बहाना बनाया जा रहा है। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि दूरभाष से पंचायत रोजगार सेवक द्वारा घटना की जानकारी दी गई है। थाना पहुंचने के बाद आवेदन जांच के उपरांत मामला दर्ज किया जाएगा।