
बाला बिगहा में एक निजी स्कूल का बस जलाने के मामले में पंचानपुर ओपी में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पंचानपुर ओपी अध्यक्ष विनय कृष्ण प्रसाद के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में 35-40 अज्ञात लोगों पर बस में आग लगाने की बात कही गई है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि घटना के समय का प्राप्त वीडियो फुटेज के आधार पर बस में तोड़फोड़ और आग लगाने वाले अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है। मालूम हो कि सोमवार को परैया थाना क्षेत्र के मीरगंज ग्राम में एक दस माह की मासूम स्वीटी की मौत एक निजी स्कूल के बस से कुचलकर हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस का पीछा करते हुए पंचानपुर ओपी क्षेत्र के बाला बिगहा में बस में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी थी। जिसमे बस पूरी तरह जलकर राख हो गई थी। बस चालक किसी तरह भागने में कामयाब हो गया था।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता