
पंचानपुर ओपी की पुलिस ने शनिवार को 20 लीटर देशी शराब एवं बाइक के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। ओपी अध्यक्ष विनय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि गश्ती के दौरान बेला रोड में शक के आधार पर एक बाइक सवार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई। जिसमे बाइक सवार बोरी में छिपाकर 20 लीटर देशी रखे हुए था उसे बरामद करते हुए बाइक सहित दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनो धंधेबाजों की पहचान बेलागंज थानाक्षेत्र के गोबराहा निवासी दया कुमार एवं श्रवण कुमार के रूप में हुई। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि छानबीन के बाद दोनों अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध मद्ध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट – आलोक रंजन