
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया के सौजन्य से रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक पूरे जिले में चल रहे पैन इंडिया अवेयरनेस आउटरीच कैम्पेन का समापन विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रभातफेरी निकालकर किया गया।
प्रभात फेरी में भाग लेने वाले विद्यालय में हादी हाशमी +2 हाई स्कूल, +2 कासमी हाई स्कूल,
उर्दू प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर, प्रखंड नीमचक बथानी, मौलाना अबुल कलाम आजाद उर्दू मध्य विद्यालय, उर्दू मध्य विद्यालय, अवगीला, मध्य विद्यालय, बंगाली बिगहा, मध्य विधालय समीर तक्या, प्राथमिकी विद्यालय मेहंदीबाग सहित और भी सरकारी विद्यालय के छात्र शामिल थे।
बालिका गृह बोधगया, बालगृह गया में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से बाल दिवस के सुअवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
इसके साथ आज वयापक पैमाने पर मोबाइल वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। लोगों को 11 दिसम्बर को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ से संबंधित ऑडियो क्लीपिंग चलाकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली छूट से आमजनों को अवगत कराया गया। साथ ही डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत कुलदीप पासवान द्वारा उतलीबारा पंचायत के बहुदा, मंझौली, तेलविघा, चमुआचक गांवों में विधिक जागरूकता किया गया। हैंडबिल, पोस्टर बांटकर 11 दिसम्बर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया गया।।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल