वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गया शहर के खरखुरा मोहल्ले के रहने वाले एक युवक की दर्दनाक मौत रविवार की देर शाम हो गई। शव के चीथड़े हो गए। घटना के बाद चंदौती और बुनियादगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शव की पहचान काफी देर बाद हो सकी। घटना कंडी नवादा के पास बने बाइपास पुल पर हुई। बताया गया कि एक बाइक पर सवार दो युवक बुनियादगंज थाना क्षेत्र से चन्दौति थाना क्षेत्र की ओर पुल पर से गया शहर की ओर से आ रहे थे। इसी बीच एक हाइवा वाहन ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार करीब 22 वर्षीय अमन कुमार के चीथड़े उड़ गए। घटनास्थल पर जुटी भीड़ मृतक को काफी देर तक नहीं पहचान सकी, तब पुलिस शव को बरामद कर पहचान कराने की कोशिश में जुट गई। बताया गया कि मृतक अमन कुमार पिता विनोद पासवान, मोहल्ला खरखुरा, महादलित टोला(पोखर के पास) का निवासी है। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हाइवा को घटना के बाद चालक लेकर भागने में सफल रहा। चंदौती थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद मृत युवक के घर कोहराम मच गया है। मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।