वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर के नाजरेथ एकेडमी के सामने रेलवे के इंस्पेक्टर कॉलोनी से सटे बड़े नाले में धान लदा एक ट्रक पलट गया। सारे धान के बोरे नाले के गंदे पानी से बेकार हो गया। इस घटना में चालक और सहचालक बाल बच गए हैं। घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है। घटना के बाद जेसीबी के सहारे नाले में गिरे ट्रक को निकालने की कोशिश की गई पर कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है। शनिवार की सुबह जिसने भी इस नाले में ट्रक को गिरा हुआ देखा, उनका कहना था कि ट्रक का चालक वाहन को बैक करने के क्रम में संतुलन को खो दिया और धानलदा ट्रक नाले में जा गिरा। नाले की स्थिति देख कर यह कहा जा सकता है कि नाले की गहराई काफी अधिक होने के कारण ट्रक बुरी तरह फंस गया है। नाले की भी सही तरीके से सफाई नहीं कराई गई है। घटनास्थल के पास रहे लोगों ने बताया कि इस नाले की सही तरीके से कभी सफाई नहीं कराई जाती है। बरसात के मौसम में इस नाले के भर जाने के बाद बाद रेलवे कॉलोनी के आवासों में गंदा पानी प्रवेश कर जाता है। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि ट्रक मालिक कौन है और ट्रक पर लदा धान किसका है और कहां से कहां के लिए ले जाया जा रहा था।