
लाइव मगध विकास कुमार:- पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में स्थित माइक्रो स्टेशन के चारो तरफ़ गंदगी की लगी अंबार से आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां साफ-सफाई को लेकर रेल प्रशासन दावे करते है वही दूसरी तरफ ये गंदगी की अंबार कुछ और बयां कर रही है। इसका ताजा उदाहरण बुधवार को रेलवे स्टेशन के सामने माइक्रो स्टेशन परिसर के सामने चारों ओर फैली गंदगी और कचरे के ढेर के रूप में दिखाई दिया, जिनके बीच आने जानेवाले यात्री गंदगी से भरे जगह में गाड़ी पार्क करने पर मजबूर हो रहे है। वही आसपास के गंदगी से परेशान लोग तथा रेलयात्रियों का कहना था कि माइक्रो स्टेशन के कर्मचारी उनकी परेशानियों को सुनना ही नहीं चाहते।
गंदगी से अटी पड़ी थीं माइक्रो स्टेशन
सफाई के हालात ये थे कि मुख्य माइक्रो स्टेशन रेलवे के पास कचरे और बदबू मारती खाद्य सामग्री से अटी हुई थीं, जिसकी वजह से यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म कि और जाने में मुश्किल हो रहा था। जो गंदगी से भरी पड़ी थीं। बताया जा रहा है कि कोरोनाकाल से सफाई कर्मियों की संख्या में कमी की है, जिसका नतीजा सामने दिखाई दे रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि चाय के खाली कप, नमकीन-बिस्किट के खाली पैकेट्स, खाली पानी की बोतलें बिखरी पड़ी हैं। समझ में नहीं आता इतनी गंदगी में कर्मचारी कैसे रहते हैं ।
ग्रामीणों ने बताया कि चाय के खाली कप, नमकीन-बिस्किट के खाली पैकेट्स, खाली पानी की बोतलें बिखरी पड़ी हैं। समझ में नहीं आता इतनी गंदगी में कर्मचारी कैसे रहते हैं ।