
डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के भोकहा पंचायत अंतर्गत किसुन चक बाजार से 2 किलो मीटर दक्षिण दिशा में बड़गनशा जंगल मे 50 – 60 बीघा में अफीम के खेती जोरो पर फल फूल रहा है। इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है। जंगल में खाली पड़ी जमीन व कुछ किसानों के निजी जमीनों पर अफीम की लहलहाते फसल की फोटो व वीडियो एक सप्ताह से वायरल हो रही है। इसके बाद भी न तो वन विभाग और न ही स्थानीय पुलिस किसी तरह की कार्रवाई कर रही है। इससे अफीम माफिया बेरोक टोक बड़े पैमाने पर अफीम की खेती कर रहे हैं।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया
GIPHY App Key not set. Please check settings