एक ही बाइक पर सवार थे तीन युवक , जा रहे थे बारात

वजीरगंज के सहिया गांव के समीप हुए सड़क हादसे में अतरी थाना क्षेत्र डिहुरी गांव निवासी बूटा चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र राजु चौधरी सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । बुधवार को डिहुरी गांव से धर्मेंद्र चौधरी की बरात नवादा जिला के शोभीया धाम के लिए निकला था। एक बाइक पर तीन लोग सवार थे। सहिया ट्रेनिंग स्कूल वजीरगंज के निकट बाइक ठोकर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बाइक पर सवार तीन लोगों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को पीएचसी वजीरगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया । घायलों की स्थिति नाजुक होने के कारण उपस्थित डॉ. ने दोनों को एनएमसीएच इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। जिसमें एक युवक राजू चौधरी की मौत एनएमसीएच में ईलाज के क्रम में हो गई, जबकि फिलहाल एक घायल पिंटु कुमार की स्थिति चिंताजनक है। मृतक की शादी दो वर्ष पहले राजगीर के नेकपुर में हुई थी। मृतक के पत्नी गर्भवती है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक तीनों भाई में बड़ा था। गांव के ही श्मशान घाट पर अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। डिहुरी पंचायत के मुखिया कैलु चौधरी ने मृतक के परिवारों को सांत्वना देते हुए इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने को कहा और मृतक के दाह संस्कार के लिए उनके परिजन को आर्थिक मदद किया।
रिपोर्ट – गौरव सिंह ,अतरी संवाददाता