
टिकारी थानाक्षेत्र के आमाकुंआ ग्राम में शनिवार को चारा करने के दौरान खेत मे पानी पीने के दौरान बिजली का करंट लगने से एक मवेशी की मौत हो गई। जबकि मवेशी को बचाने में करंट के चपेट में आये मवेशी पालक 45 वर्षीय इस्री यादव को मन्दिर से आ रही उसकी पत्नी ने अपनी जान जोखिम डालकर पति को बचाने में सफल रही। हालांकि करंट के चपेट में आने से श्री यादव जख्मी हो गया। जिसे इलाज हेतु एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पहुंचे नवनिर्वाचित मुखिया रिंकू ठाकुर ने जख्मी का हालचाल लिया और विद्युत एसडीओ को दूरभाष पर घटना की जानकारी दी। विद्युत एसडीओ ने घटना की लिखित शिकायत के बाद मदद का भरोसा दिया है।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी संवाददाता