
फतेहपुर प्रखंड के कोड़या गांव में, शनिवार की जमकर मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का नाम प्रमोद मांझी उम्र 24 वर्ष घर विजयनगर है। घायल प्रमोद मांझी ने बताया कि शनिवार को कोडरमा से काम करके ट्रेन से हम लोग वापस घर लौट रहे थे, हमारे साथ गांव के ही एक व्यक्ति जिसका नाम शिव कुमार है।, वह भी में ही मेरे साथ लाठी और रोड से मारपीट करने लगा, जिससे साथ लौट रहा था, शिवकुमार पैसों के लिए बहस करने लगा, जब हम लोग गुरपा स्टेशन पर उतरे तो उसके सारे पैसे दे दिए, उसके बाद वह अपने घर चला गया और घर के सारे परिवार को बुलाकर रास्तेमैं गंभीर रूप से घायल हो गया वही प्रमोद मांझी के परिजनों के द्वारा उसे फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया और इसकी लिखित शिकायत गुरपा थाने में दिया गया है।
GIPHY App Key not set. Please check settings