मनोज कुमार फतेहपुर संवाददाता

फतेहपुर थाना क्षेत्र के मोरहे गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति सियाराम सिंह उम्र 32 वर्ष ग्राम मोरहे का रहने वाला है। घायल सियाराम सिंह की पत्नी नीलू देवी ने बताया कि मेरा बेटा के साथ बगल के रहने वाले बच्चे खेल खेल में आपस में लड़ाई करने लगे। जिसमें दूसरे बच्चे के परिजन आकर मेरे बच्चे के साथ मारपीट करने लगे।
इसी दौरान जब मेरे पति बीच-बचाव करने गए तो दूसरे पक्ष के लोगो ने मिलकर मेरे पति के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान मेरे पति के सिर पर मार दिया। जिससे मेरे पति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद घायल सियाराम सिंह को परिजनों के द्वारा फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात रहे डॉ इम्तियाज जावेद ने बताया कि घायल व्यक्ति के सिर पर गहरा चोट है। जिसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना फतेहपुर थाने को दे दी गई है