
अजीत कुमार , बेलागंज
चाकन्द थाने के रसलपुर गांव के पास एनएच-83 पर मंगलवार को अनियंत्रित ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गईं। जबकि,अन्य दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओवर लोडेड ऑटो चाकन्द से गया तरफ जा रहा था। मृतक की पहचान अबतक नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी के बाद चाकन्द थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर घायलों को इलाज के जेपीएन अस्पताल लिए गया भेज दिया गया है। जबकि,मृतक के शव को कब्जे में ले कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मृत्युजंय कुमार ने बताया कि मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाया है। दुर्घटना में मरने वाला व्यक्ति मजदूर जैसा प्रतीत होता है। फिलहाल घायलों की स्थिति स्थिर बताई जाती है। पुलिस मृतक का नाम पता की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहीं है।
GIPHY App Key not set. Please check settings