रिपोर्ट – गौरव सिंह ,अतरी संवाददाता

अतरी थाना क्षेत्र के जेठियन अतरी मुख्य सड़क मार्ग के लिट्रा पब्लिक स्कूल के पास बुधवार की देर शाम को तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित टेंपो संतुलन खोने के कारण टेटुआ आहर में पलट गया। जिसके कारण टेंपो पर सवार 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी में भर्ती कराया गया । धीरेंद्र मांझी और मुन्नी देवी की स्थिति नाजुक होने के कारण दोनों को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया । वहीं धीरेंद्र मांझी गया जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक महुआरी गांव के रहने वाला था। सभी घायलों को इलाज कर घर भेज दिया गया है।

मृतक चावल लाने के लिए टेटुआ बाजार गया था
मृतक के पत्नी लीमिया देवी ने बताया कि घर में खाना बनाने के लिए कुछ भी अनाज नही था। वह चावल लाने के लिए टेटुआ बाजार गए थे। बाजार से लौटने के दौरान वह सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। मेरा तीन बेटा और दो बेटी है।अब मेरा पांचों बाल बच्चा का देखभाल कौन करेगा?
मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
दुर्घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जेठियन अतरी मुख्य सड़क महुआरी गांव के पास सड़क जाम कर दिया ।सड़क जाम कर ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे। सड़क जाम होने से यात्री सहित स्कूली बच्चे तीन घंटे तक जाम में फसे रहे । जाम की सूचना मिलने के बाद गेहलौर थाना की पुलिस अतरी थाना की पुलिस मोहड़ा बीडीओ सीओ सभी जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया।
बीडीओ और सीओ के आश्वासन पर हटाया गया जाम
मोहड़ा सीओ सुनील कुमार ने मृतक के परिवार को आश्वासन दिया कि सड़क दुर्घटना में हुई मौत का मुआवजा परिवहन विभाग के द्वारा 5 लाख रुपया दिया जाएगा। वही बीडीओ शंभू चौधरी ने मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपया का चेक दिया। जिसके बाद जाम हटाया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मगध मेडिकल
अतरी थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है। वही टेंपो को जब्त कर थाना लाया गया है। मृतक के परिवार के द्वारा आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।