
फतेहपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के समीप सड़क हादसे में 37 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार की देर रात मौत हो गयी। वहीं दो अन्य गंभीर रूप घायल हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फतेहपुर थाना की पुलिस एसआइ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंच कर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि मृतक अमृत पासवान गया जिले के पहाडपुर का रहने वाला था। वह अपने दो अन्य साथियों के साथ सरस्वती पूजा को देखने के लिए बाइक से ढिबर पंचायत आया था। इसी दौरान तेतरिया में सड़क हादसे में अमृत पासवान की मौत हो गयी।
रिपोर्ट – दीपक कुमार ,मगध लाइव न्यूज