
रिपोर्ट – मनोज कुमार ,फतेहपुर
गया रजौली सड़क के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपी मोड़ के समीप एक अनियंत्रित कार और ऑटो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम पांच बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान गोपीमोड़ निवासी टेंपो ड्राइवर अजय साव के रूप में की गई है । दुर्घटना के बाद आसपास के लोगो द्वारा ऑटो चालक को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार कार रजौली की ओर से तेज गति से आ रही थी , और विपरीत दिशा से जा रही ऑटो ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके कारण ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने कार चालक को अपने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी श्यामसुंदर पासवान ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कार चालक को पकड़कर थाने ले आई है। कार चालक गया जिले रामपुर थाना के रहने वाला है।