
गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी शंकर पासवान की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। संतोष पासवान के परिजनों ने बताया कि सुबह 7 बजे संतोष बिजली की सप्लाई के लिए तार जोड़ रहा था तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया और बेहोश होकर गिर गया। परिजनों द्वारा आनन फानन में फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है।
रिपोर्ट – समर राठौर