
अतरी थाना क्षेत्र के टिकर गांव निवासी 78 वर्षीय यदुनंदन यादव की मौत रविवार की शाम को पैमार नदी पार करने के दौरान डूबने से हो गई। लेकिन उनका शव 24 घंटा बीत जाने के बाद भी नहीं मिला सका। मृतक के पुत्र मिथिलेश यादव ने बताया कि रविवार की शाम को हम अपने पिता के साथ जानवर चराकर नरसिंह बीघा से अपने गांव टिकर लौट रहे थे। इसी बीच पैमार नदी पार करने के दौरान मेरे पिता डूबने लगे तो मैं बचाने का बहुत कोशिश किया लेकिन उनको बचाने के दौरान मैं भी डूबने लगा तो फिर मैं नदी से बाहर निकल गया। और बाहर निकल शोर मचाया तो आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने दौड़े और बहुत खोज बिन किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। ग्रामीणों ने बताया कि पानी के तेज धारा होने के कारण शव को खोजने में मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 24 घंटा बीत जाने के बाद भी पदाधिकारियों के द्वारा शव को खोजने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। जबकि सुबह अतरी सीओ एवं एसआई बिंदेश्वरी प्रसाद निराला खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे। लेकिन सीओ के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। मृतक के परिवार दिन भर प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाते रहे लेकिन सीओ के द्वारा सिर्फ आश्वासन मिलता रहा । ग्रामीणों ने टिकर गांव से नदी के अंतिम छोर तक खोजबीन किया। लेकिन कहीं भी कुछ पता नहीं चल सका ।उनलोगों ने बताया कि जब तक एनडीआरएफ की टीम नहीं आएगी तब तक शव को ढूंढना मुश्किल है। जहां पर डूबे हैं वहां पर अवैध बालू उत्खनन किए जाने के कारण बहुत गड्ढा हो गया है। उस गड्ढा में हम लोग नहीं खोज पा रहे हैं। एनडीआरएफ की टीम आयेगी तभी संभव है। इस संबंध में अतरी सीओ मिठु प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल पर गए थे और 10 बजे ही आपदा पदाधिकारी से बात कर एसडीआरएफ की टीम की मांग की गई है। शाम में जिला पदाधिकारी के द्वारा लेटर मिला है कि मंगलवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम पहुंच जाएगी।
रिपोर्ट – गौरव सिंह ,अतरी