
अतरी थाना क्षेत्र जीरी पंचायत के नान्हू बीघा गांव में रविवार की सुबह 41वर्षीय भोला ठाकुर की मौत आहर में डूबने के कारण हो गई। राजद के जीरी पंचायत अध्यक्ष कारू यादव ने बताया की सुबह भोला ठाकुर जानवर चराने गया था।उसका जानवर आहर पार कर गया था।जानवर को घुमाने के लिए मृतक आहर पार कर रहा था इसी बीच उसका पैर गढ्ढा में चल गया जिससे वह पानी में डूब गया। जिसके बाद वहां पे जानवर चरा रहे लोगों ने उन्हें पानी से निकालने के लिए दौड़े।बहुत मशक्कत करने के बाद आधा घंटा के बाद मृतक को पानी से निकाला गया । तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।अतरी थाना की पुलिस को सूचना दिया गया है।पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। अतरी थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया की अग्रिम करवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा जा रहा है। मृतक के 5 लड़की एक लड़का है। दो लड़की व लड़का का शादी हो चुकी है।तीन लड़की की शादी करना बाकी है। मृतक के पत्नी ने बताया की मेरे तीन बच्ची की शादी कौन करेगा । मृतक के परिवार का रो रोकर बूरा हाल है। अतरी सीओ मिठू प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिवार को 4 लाख रुपया आपदा की राशि दी जाएगी। राजद के पंचायत अध्यक्ष कारू यादव ने बीडीओ से मृतक के परिवार को परिवारिक लाभ योजना देने की मांग किया है ।
रिपोर्ट – गौरव सिंह