
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गया मानपुर रेलवे स्टेशन के बीच आज अहले सुबह करीब 10बजे ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पीडब्लूआई विभाग की कीमैन ने आरपीएफ को दिया। जिसके बाद आरपीएफ ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को हटाकर रेल परिचालन शुरू कराया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया की ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत की सूचना के बाद शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर रेल परिचालन शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया की इस घटना के कारण कुछ समय के लिए गया मानपुर के बीच रेल परिचालन बाधित रहा। शव की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई है। आगे की कार्रवाई गया रेल थाने की पुलिस कर रही हैं।