वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 के पास बुधवार की अहले सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल के ठीक सामने रेल थाना इंस्पेक्टर का आवास है। घटना के बाद इसकी सूचना रेल थाना को मिली तो आगे की कार्रवाई में जुट गई। शव को बरामद कर थाना लाया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष से अधिक बताई गई है। जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया है।