
अजीत कुमार , बेलागंज
बेखौफ़ बाइक सवार युवकों ने बेलागंज स्टेट बैंक से पैसे निकालकर घर जा रही एक महिला से बाइक सवार झपट्टा मार गिरोह ने एक लाख रूपये लूट लिए।झपट्टा मार का शिकार महिला शकीला खातुन ने बताया कि स्थानीय स्टेट बैंक से पैसे निकालने के बाद घर लौट रही थी। मुख्य सड़क पर बाइक सवार दो झपट्टा मार युवकों ने थैले में रखें एक लाख रूपये झपट्ट कर भाग गये। शोर मचाने के बाद कुछ लोग जुटे। तब तक लुटेरे भाग गये।थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए पीड़िता के आवेदन पर कारवाई की जा रही है। बैंक और आसपास के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रहीं हैं।फिलहाल,बेलागंज में इधर लगातार बढ़ रही झपट्टा मार की घटना से जहां आमलोगों में भय है। वहीं,प्रखंड मुख्यालय में लगातार बढ़ रही झपट्टा मार की घटना में शामिल एक भी अपराधी नहीं पकड़े गये हैं।