
रविभूषण सिन्हा ,वजीरगंज; बीते सोमवार की देर रात वजीरगंज थाना के निकट एक जेवर दुकान से चोरों ने एक लाख के जेवर चोरी कर ली ।दुकान थाना से महज कुछ हीं गज की दूरी पर अवस्थित है जो महालक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से संचालित है। दुकान के संचालक ओम प्रकाश बरनवाल उर्फ बच्चू जी ने बताया कि हर दिन की तरह सोमवार को भी संध्या पर अपनी दुकान बंद करके अपने आवास नवादा चले गए। रात में चोरों ने छत की ओर से मकान में प्रवेश कर सीढ़ी के सहारे दुकान तक आ गए और सोने चांदी के जेवरात रखे तिजोरी को तोड़कर उसमें से सभी जेवरात चोरी कर ली । संजोग था कि उस दिन हम उस तिजोरी में अधिक कीमत के जेवरात नहीं रखे थे। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर ₹100000 के सोने चांदी के जेवर की चोरी हुई है, जिसकी लिखित सूचना पुलिस को देकर चोरी में संलिप्त लोगों की पहचान करते हुए कार्रवाई की मांग की है। हालांकि घटना के बाद दुकान के अंदर का परिदृश्य देखने से यह प्रतीत होता है कि यह एक बहुत बड़ी घटना है ,लेकिन चोरी की रकम बहुत कम होने के कारण दुकानदार और पुलिस दोनों ही इसे साधारण समझ रहे है।

थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि घटना की लिखित सूचना दुकानदार द्वारा दी गई है ।पुलिस स्थल का निरीक्षण करने के बाद त्वरित गति से उद्भेदन में जुट गई है। वैसे प्रथम दृष्टया घटना घटना में साजिश प्रतीत होता है ।फिर भी पुलिस सभी आवश्यक बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इसका उद्भेदन कर लिया जाएगा ।थाना से सटे दुकान में चोरी की इस घटना के बाद वजीरगंज बाजार के समस्त व्यापारी काफी सहमे हुए हैं ,और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वजीरगंज बाजार के व्यापारियों ने एक स्वर से प्रशासन को सतर्क रहने और चोरी होने के इस तरह की घटनाओं पर काबू पाने की मांग की है ।