
रिपोर्ट -गौरव सिंह ,अतरी संवाददाता
अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड के सोहड़ी गांव के 45 वर्षीय रामाशीष यादव की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई। तथा पास के खेत में काम कर रहे हैं 22 वर्षीय रंजन कुमार एवं 65वर्षीय बालचंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया । शनिवार को रामाशीष यादव अपने खेत में काम कर रहा था। इसी बीच हल्की बारिश के साथ वज्रपात हो गई । वज्रपात होने के बाद रामाशीष यादव खेत में गिर गए। आसपास के खेत में काम कर रहे किसानों ने गिरते देखा तो दौड़कर आया लेकिन तब तक रामाशीष की मौत हो चुकी थी। और पास के खेत में काम कर रहे हैं रंजन कुमार एवं बालचंद यादव घायल हो गए। इसकी सूचना गांव में ग्रामीणों को दिया गया। ग्रामीण दौड़े-दौड़े खेत पर पहुंचे और दोनों जख्मी को निजी क्लीनिक में लेजाकर भर्ती कराया । और मृतक के परिवारों ने शव को उठाकर घर लाया। वही वज्रपात से मौत की सूचना तेतर पंचायत के पंचायत समिति अवधेश यादव ने मोहड़ा सीओ और थानाध्यक्ष को सूचना दिया। जिसके बाद दोनों घटनास्थल पर पहुंचे। सुनील कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिवारों को आपदा की राशि दी जाएगी । थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है।