वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी मोहल्ले में होली पर्व की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को बमबारी की घटना में एक के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा और दहशत है। घायल का इलाज चल रहा है।पुलिस घटनास्थल से बमबारी के साक्ष्य का मुआयना कर चुकी है। जिसके घर पर बमबारी हुई है, उस घर का एक सदस्य पास के ही एक दवा दुकान में काम करता है। दिन के उजाले में हुई इस घटना के बाद आसपास की दुकानें बंद हो गई। लोग दहशत में हैं। डेल्हा थाना पुलिस मौके का मुआयना कर इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल घटना के पीछे सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। होली में एसएसपी हरप्रीत कौर ने सभी थाना क्षेत्र सघन गश्त और पेट्रोलिंग के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती के आदेश दे चुके थे। ऐसे में इस घटना के घटित हो जाने के बाद लोग होली और शब-ए-बारात पर्व पर जो शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही गई है, उस पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। बहरहाल, पुलिस हर बिंदू पर अपनी जांच शुरू कर दी है।
GIPHY App Key not set. Please check settings