रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

डीआरआई (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) पटना की चार सदस्यों टीम ने शनिवार की देर रात गया जंक्शन पर आई हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस में छापेमारी कर S-6 कोच में छानबीन की गई तथा बर्थ संख्या 49 पर यात्रा कर रहे एक यात्री के पास रहे करीब डेढ़ किग्रा सोने के दो बार को बरामद किया है। तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले भी ट्रेन से सोना तस्करी करते हुए आरपीएफ की टीम ने डीआरआई की सूचना पर तस्करों को गिरफ्तार किया था। गया जंक्शन के आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि शनिवार की देर रात ट्रेन संख्या 22912 हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस में गोल्ड बार स्मगलिंग के गुप्त सूचना के संबंध में डीआरआई की टीम द्वारा कार्रवाई हेतु सहयोग मांगा गया।

टीम का सहयोग करते हुए रेल सुरक्षा बल गया के उपनिरीक्षक विक्रम देव सिंह ,सहायक उपनिरीक्षक रामसेवक, सहायक उप निरीक्षक अरविंद कुमार श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षी अनिल कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी रवि कमल, आरक्षी शशि शेखर एवं आरक्षी नरेंद्र कुमार एवं निरीक्षक प्रभारी सीआईबी एचके ठाकुर, प्रधान आरक्षी सुभाष चंद्र सिंह एवं आरक्षी दीपक ओझा की टीम ने S-6 कोच में छानबीन की। बर्थ संख्या 49 पर यात्रा कर रहे एक व्यक्ति जो कि उक्त गाड़ी में दुर्गापुर से मिर्जापुर स्टेशन तक की यात्रा कर रहे यात्री मनोज कुमार पाठक, उम्र 37 वर्ष, पिता- रामशकर पाठक, निवासी – माधवपुर, जिला- संत रविदास नगर, उत्तर प्रदेश की तलाशी ली। जीनके पास से 02 गोल्डबार उनके कमर में बंधे कमरबंद से बरामद हुआ। जिसका वजन लगभग 1.5 किलोग्राम है। साथ ही उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह उक्त गोल्ड बार को दुर्गापुर से लेकर मिर्जापुर जा रहा था, जो कि डीआरआई पटना के अनुसार विदेशी मूल का था तथा तस्करी के माध्यम से भारत लाया गया है। बरामद उक्त गोल्ड बार का अनुमानित मूल्य डीआरआई पटना द्वारा 74,16,000/-रुपए बताया गया। उन्होंने बताया कि डीआरआई पटना द्वारा छापेमारी एवं बरामदगी के संबंध में रेल सुरक्षा बल गया के साथ एक संयुक्त रिपोर्ट तैयार करते हुए बरामद गोल्ड बार की तस्करी करने वाले व्यक्ति तथा बरामद गोल्ड बार को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु पटना ले जाया गया।
GIPHY App Key not set. Please check settings