
परैया प्रखंड के मुख्य बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र में लोक आस्था के महापर्व छठ का खरना पूजन मंगलवार संध्या को हुआ। जहां व्रतियों ने मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से पीतल के बर्तनों में खीर व रोटी बनाइ। जिसका भोग भगवान भास्कर को लगाकर व्रतियों ने खाया। जिसके बाद प्रसाद का वितरण परिजन, बंधु, बांधव व ग्रामीणों के बीच किया गया। इस अवसर पर छठ व्रत कर रही परैया की निर्वतमान जिला परिषद सदस्या जयंती देवी ने भगवान की पूजा के साथ सत्यनारायण कथा सुनकर क्षेत्र में शांति सौहार्द व विकास की कामना की। वहीं पूर्व पंसस सुकना देवी ने छठ को निष्ठा व शुद्धता का पर्व बताया और कहा कि जिस तरह छठ व्रत निश्छल व निस्वार्थ कामना का पर्व है। ईसी संदेश को ग्रहण करते हुए पूरे समाज को इस सिद्धांत व विचारधारा पर आगे बढ़ना चाहिए।
रिपोर्ट – सहजानंद सरस्वती ,परैया