29.6 C
Gaya

अतिक्रमण को लेकर हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासन का चला बुलडोजर

Published:

रिपोर्ट महताब अंसारी , कोंच

कोंच। प्रखंड के आंती पंचायत अंतर्गत पलांकी गांव में अतिक्रमण को लेकर हाई कोर्ट के आदेश पर शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चला और अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंचलाधिकारी योगेंद्र कुमार एवं आंती थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में पलांकी गांव में हाई कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमित लोक भूमि को बुलडोजर मशीन से अतिक्रमण कर बनाये गए मकान को तोड़कर मुक्त कराया गया। सीओ के द्वारा पूर्व में अतिक्रमणकारी को नोटिस दिया जा चुका था। बावजूद, मंदिर के समीप बने मकान को खाली नहीं कराया गया था जिसे लेकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमित लोक भूमि को शांति पूर्वक स्थानीय जन प्रतिनिधियों के उपस्थिति में मुक्त कराया गया है। मौके पर सीओ योगेंद कुमार, थानाध्यक्ष अजय कुमार, एएसआई मनोज कुमार, राजस्व कर्मचारी किशोरी चौधरी, अंचल अमीन के अलावे ग्रामीण मौजूद थे। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि लोक जमीन पर तीन लोगों ने कब्जा जमा रखा है जिसमें अभी भी पूर्ण रूप से अतिक्रमण को हटाया नहीं गया है।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img