
संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर शनिवार को जन अधिकार पार्टी के द्वारा सरकार से पांच सूत्री मांगों को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास रख कर धरना दिया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष ओम यादव ने किया। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में नीतीश सरकार की नाकामियों से बिहार की जनता बेहद त्रस्त है। कार्यकर्ताओ ने निम्न मांगों को लेकर सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।
- सरकारी अस्पतालों की बदहाली देखते ही बनती है। जहां व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है, कोरोना पीड़ित राम भरोसे थे, और आज भी हैं। जिस सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध हैं, वहाँ के चिकित्सकों को ऑक्सीजन सिलिंडर ऑपरेटर करना नहीं आता। जिसके वजह से न जाने कितने कितने मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
- पिछले वर्ष बहुत सारे कोरोना पीड़ित काल के गाल में समा गए थे, जिन्हें आज तक सरकार के तरफ से कोई मुआवजा नहीं मिला है। इसलिए कोरोना काल में जिन कोरोना पीड़ितों की जान गयी है उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा मिलना चाहिए।
- जो भी कोरोना पीड़ित हैं उनका इलाज सरकारी अस्पताल के साथ प्राईवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज, दवा आदि मिलना चाहिए।
- सरकार कोरोना वैक्सीनेशन का दंभ भरती है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। जनता वैक्सीनेशन के लिए जागरूक है लेकिन वैक्सीनेशन के लिए सरकार की कोई तैयारी नहीं है। स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में वैक्सीन पूरा नहीं पड़ रहा है। इसलिए हम मांग करते हैं कि वैक्सीनेशन में सरकार तेजी लाये। ताकि जनता कोरोना से मुक्त रहें।
- गरीबों के मसीहा जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पप्पू यादव जी वैश्विक महामारी में जनता की हर संभव मदद कर रहे थे, कोरोना पीड़ितों के लिए दवा, ऑक्सीजन, बेड आदि की व्यवस्था कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने एम्बुलेंस घोटाले को उजागर किया। लेकिन सरकार ने माननीय पप्पू यादव जी पर झूठा केस कर के उन्हें जेल में कैद कर दिया। इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाये ताकि गरीबों और मध्यम वर्ग के जनता को हर संभव मदद मिल सके।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमैर खान उर्फ टीका खान, जाप जिलाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा उर्फ मरांडी जी, नगर अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी, शोभित सिन्हा, अरविंद यादव ,दीपक यादव, रजनीश सिंह, आशीष यादव, मुकेश चंद्रवंशी, मुन्ना तांती, सोनू यादव, प्रवीण कुमार मिश्र, अभिराम शर्मा, रेवती रमण सिन्हा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट – विकास कुमार