
वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर विभिन्न थाना व ओपी की पुलिस द्वारा चलाये गए स्पेशल ड्राइव छः लोगो को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया। टिकारी थाना की पुलिस ने डूमरसन ग्राम स्थित बगीचे से शराब का निर्माण करते 10 लीटर शराब के साथ धंधेबाज सुरेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया। मद्ध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया जहां से जेल भेजा गया। वहीं थाना कांड संख्या 46/18 के वांछित आरोपी रंजन मांझी को सोवाल से गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द किया है।
अलीपुर थाना की पुलिस ने मखदुमपुर ग्राम से मारपीट के आरोपी सुरेंद्र यादव, मउ ओपी की पुलिस ने सुपटा अनुसूचित टोला से शराब मामले का फरार आरोपी बुन्देल मांझी व मउ भट्ट बिगहा से मारपीट व जानलेवा हमला करने का आरोपी रविंद्र साव को गिरफ्तार किया है।
इसी प्रकार पंचानपुर ओपी की पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के मामले में नामजद आरोपी पड़रिया के बीरेंद्र बिंद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को सम्बंधित थाना की पुलिस द्वारा न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता