
कोंच। तिनेरी पंचायत अंतर्गत ग्राम नरसिंहपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में कौन बनेगा हज़ारपति प्रतियोगिता का आयोजन युवा शक्ति क्लब के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती समारोह के मौके पर सोमवार को किया गया जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत बिरहा गायक अखिलेश लाल यादव ने आये हुए अतिथियों को स्वागत गान से किया। प्रतियोगिता में गया व औरंगाबाद जिले से कुल 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। लिफाफे में 10 प्रश्न रखे गए थे जिसे क्रमबद्ध तरीके से राम विनय वर्मा के द्वारा पूछा गया। इसमें दो रुपये से लेकर एक हज़ार रुपये तक का जीतने का अवसर प्रदान किया गया।
इस प्रतियोगिता में ग्राम नरसिंहपुर निवासी अंशु राज उर्फ पुटी कुमार को पहला विनर, ग्राम नौआखाप निवासी पुरुषोत्तम कुमार को दूसरा विनर एवं ग्राम दौलता निवासी अभिजीत कुमार को तीसरा विनर सेलेक्ट किया गया और इन्हें ट्रॉफी व नगद रुपए से पुरस्कृत किया गया और अन्य छात्रों को छोटा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया है।प्रतियोगिता की अध्यक्षता राज कुमार सिंह व संचालन डॉ.विनय कुमार वर्मा ने किया। मौके पर अनुमंडल सचिव शिक्षक मनोज कुमार, जाप नेता संदीप सिंह समदर्शी, संतोष कुमार साव, तिनेरी पंचायत के सरपंच प्रतिपक्ष पूण्यदेव यादव, शम्भूनाथ यादव, पूर्व मुखिया मो ग़ालिब, परमेश्वर यादव, सुभाष चन्द्र कुमार सहित अन्य लोगों के द्वारा विनर प्रतिभागी छात्रों को नगद व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में युवा शक्ति क्लब के रंजीत कुमार, बाल कुमार सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, बिपिन राज मंडल, विकास कुमार, ब्रजभूषण कुमार, मंतोष कुमार, विवेक कुमार आदि शामिल थे।