वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग के बीएड प्रशिक्षु द्वारा प्लस टू राजेंद्र हाई स्कूल गोदावरी में विज्ञान एवम कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने गया कालेज के बीएड प्रशिक्षुओं के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के मॉडलों का निर्माण किया। वही कला संकाय के विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की हस्त निर्मित कम लागत वाले कलाकृतियों का निर्माण किया। विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र विभाग डॉ धनंजय धीरज ने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में असीम प्रतिभा है, आवश्यकता मात्र उसे पोषण एवं पथ प्रदर्शन की। कम लागत व शून्य लागत या कबाड़ से जुगाड़ के आधार पर विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मॉडल का निर्माण व प्रदर्शन किया है। जल संरक्षण, सिंचाई की टपक विधि, सौर परिवार की विभिन्न प्रकार की गति सहित विज्ञान के अनेक जटिल प्रकरणों पर सरल व रुचिकर मॉडलों का निर्माण किया गया। मौके पर गया कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापिका डॉ निखत परवीन ने कहा कि कला प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा बाहर निकल कर सामने आती है और विद्यार्थियों को आगे सीखने के लिए अभिप्रेरणा भी मिलता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार नितेश ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्रतिभाशाली एवं मेधावी होते हैं क्योंकि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी पाठ्य पुस्तकों के अलावा जीवन के बहुत से अध्याय व्यवहारिक रूप से सीखते हैं और जीवन के किसी भी परिस्थिति से संघर्ष कर अपना मार्ग बनाने के लिए सदैव तैयार रहते हैं। उम्दा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीएड प्रशिक्षु अर्चना कुमारी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन गुरुदेव कुमार ने किया।