वरीय संवाददाता अधिवक्ता देवब्रत मंडल

बार काउंसिल ऑफ इंडिया एवं बिहार राज्य बार काउंसिल पटना के सौजन्य से 24 सितंबर 2022 को पटना के बापू सभागार में कानूनविदों का जमघट लगेगा। इसको लेकर गया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव सहित पूरी कार्यकारिणी इस राष्ट्रीय सेमिनार को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से लगे हुए हैं। अधिवक्ताओं के राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मिलित होनेवाले गया बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में इसको लेकर खुशी की लहर देखी जा रही है। सेमिनार में सम्मिलित होनेवाले अधिवक्तागण अपने सुविधानुसार रेलमार्ग से तो कई अपने निजी वाहन से पटना के बापू सभागार में पहुंचेंगे। विदित है कि अधिवक्ताओं का इस राष्ट्रीय सेमिनार का Inauguration(उद्घाटन भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति यू . यू . ललित एवं भारत के कानून मंत्री मुख्य अतिथि किरण रिज्जू करेगें। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति बी . आर . गवई, न्यायमूर्ति एम . एम . सुंद्रेश . न्यायमूर्ति एम आर शाह, न्यायमूर्ति जे के महेश्वरी, न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय संजय करोल एवं Solicitor General of India मेहता इस सेमिनार के अतिथि तुषार रहेंगे। सेमिनार में सम्मिलित होनेवाले अधिवक्तागण अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा एवं बिहार राज्य बार काउंसिल के चेयरमैन रामाकांत शर्मा के हम सभी आभारी हैं कि उनके द्वारा बिहार के इस पावन भूमि पर अधिवक्ताओं का भव्य सेमिनार एवं युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रशिक्षण का अयोजन किया गया है। इस राष्ट्रीय सेमिनार में गया से लगभग 500 अधिवक्ता सम्मिलित होने वाले हैं। जिसमें मुख्य तौर पर एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता अजय कुमार वर्मा, वरीय अधिवक्ता सह लोक अभियोजक सरताज अली खान, गया बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव रविन्द्र प्रसाद एवं मुकेश कुमार, वरीय अधिवक्ता भीम सिंह, उमाशंकर शर्मा, सीतापति चाखिरयार, अजय नारायण श्रीवस्तव, ललित वर्मा एवं कुमारी अरुणिमा श्रीवास्तव भी शामिल होंगे। नंद किशोर प्रसाद श्रीवास्तव संयुक्त सचिव सह प्रभारी सचिव, गया बार एसोसिएशन ने कहा है कि अधिवक्ताओं के इस राष्ट्रीय सेमिनार को सफल बनाने हेतु गया बार एसोसिएशन के सचिव सह बिहार राज्य बार काउंसिल के सदस्य मुरारी कुमार हिमांशु के निर्देशन में गया बार एसोसिएशन के अंकेक्षक ब्रजबिहारी प्रसाद सिन्हा एवं आशुतोष कुमार पांडेय, सहायक सचिव प्रदीप कुमार, अधिवक्ता सह लेख्य प्रमाणक अभय कुमार सिंह, अधिवक्ता शिशिर कुमार कौण्डिल्य, बागेेश कुमार, पंकज कुमार, प्रभात कुमार के अलावा एसोसिएशन के सहायक भी विगत कई दिनों से प्रयत्नशील हैं ।