
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के निर्देशानुसार पैन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम के तहत 8 से 14 नवंबर 2021 तक विधिक सेवा एवं सहायता सप्ताह मनाया जा रहा है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अंजू सिंह के हवाले से बताया गया कि इसी के तहत 13 नवंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय गया में विधिक सेवा शिविर सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिये विभिन्न सरकारी विभाग अपने हेल्प डेस्क के साथ मौजूद रहेंगे। शामिल होनेवाले सरकारी विभागों में जिला बाल सरक्षंण इकाई, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, दिव्यागंजन कार्यालय, बुनियाद केंद्र, चाइल्ड लाइन, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय परिषद, बाल विकास परियोजना, महिला विकास निगम, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य एवमं आपूर्ति विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जस्टिस्ट वेंचर इंडिया मौजूद रहेंगे।
पात्र व्यक्ति विधिक सेवा शिविर का लाभ उठा सकते हैं।
साथ ही पैन इंडिया और अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी मेला और विधिक जागरूकता का आयोजन किया जा रहा है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल