रिपोर्ट – गौरव सिंह ,अतरी

अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड के सेवतर पंचायत अंतर्गत पांडेय बिगहा घाट से बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू की उठाव प्रतिदिन की जा रही है। ग्रामीणों के द्वारा अवैध बालू उठाव का विरोध करने पर बालू माफियाओं के द्वारा गोली मारने की धमकी दी गई थी। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। अवैध बालू उठाव को लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अतरी थाना को दी। शुक्रवार को नीमचक बथानी अनुमंडल पदाधिकारी गोपाल कुमार नीमचक बथानी पुलिस पदाधिकारी विनय कुमार शर्मा अतरी थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार की मौजूदगी में पांडेय बिगहा घाट पर पहुंचकर घाट का सीमांकन किया गया । घाट अवैध पाने जाने के बाद जेसीबी से घाट को काट दिया गया। ताकि अवैध बालू का उठाव नहीं हो सके। प्रशासन जब पांडेय बिगहा से वापस लौट गई तो शाम में 6 बजे के बाद गुस्साए बालू माफियाओं ने शिकायत करने वाले सिया सिंह , अनिक सिंह , विपिन सिंह , श्याम बहादुर सिंह , संजय सिंह , मदन सिंह , झुना सिंह के घर पर चढ़कर रोड़े बाजी एवं गोलीबारी कर दिया , जिसमें सिया सिंह को रोड़े बाजी के दौरान माथा फट गया। वहीं घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अतरी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा अवैध बालू उठाव की सूचना दी गई थी। जिसके बाद घाट का सीमांकन करने के लिए हम लोग गए थे। घाट अवैध पाने के बाद जेसीबी से कटवा दिया गया। ताकि बालू की उठाव कोई नहीं कर सके। बालू माफिया एवं ग्रामीणों के बीच मारपीट हुई है। इसकी सूचना मिला है लेकिन अभी तक किसी के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है।