
परैया थानाक्षेत्र के सोलरा पंचायत अंतर्गत दाहा बिगहा गाँव में रविवार की दोपहर पेड़ से गिरने के कारण एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई ।मृतक की पहचान उदाबिगहा गांव के 55 वर्षीय तेतर गुलगुलिया के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार मृतक सुखी लकड़ी काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा था ।जहां पैर फिसलने से पेड़ से नीचे गिर पड़ा ।जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।दुर्घटना की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे ।मृतक की पत्नी व तीन बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है ।मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे ।
रिपोर्ट- सहजानंद सरस्वती