
टिकारी प्रखण्ड में द्वितीय चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए आज यानी शुक्रवार से एनआर रसीद कटना शुरू हो जाएगा। प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ वेद प्रकाश ने उक्त आशय की जानकरी देते हुए बताया कि एनआर रसीद काटने के लिए चार काउंटर की व्यवस्था की गई है। जंहा अलग अलग पदों के लिए एनआर रसीद काटा जाएगा। प्रखण्ड कार्यालय के पुराने भवन में काउंटर खोला गया है। प्रत्येक काउंटर पर दो दो कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बीडीओ ने बताया कि सामान्य वर्ग के मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य को 1000 रुपये का शुल्क, इन्ही पदों पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपये का एनआर रसीद कटाना होगा। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के पंच, सदस्य व वार्ड सदस्य को 250 रुपये व आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 125 रुपये का शुल्क जमाकर एनआर कटाना होगा। उम्मीदवार को नामांकन के लिए एनआर रसीद की मूल प्रति, शपथ पत्र अनुसूची I, II व III, अनेक्चर अनुसूची III क, III ख, अभ्यर्थी का बायोडाटा, मतपत्र पर अभ्यर्थी का हिंदी व अंग्रेजी में नाम का नमूना, हिंदी व अंग्रेजी में अभ्यर्थी का बायोडाटा, अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता का हस्ताक्षर का नमूना, निर्वाचन अभिकर्ता का बायोडाटा, आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र, पंचायत मतदाता सूची की प्रति अभ्यर्थी व प्रस्तावक के नाम व क्रमांक के साथ देना अनिवार्य होगा। सभी अभ्यर्थी को एनआर रसीद के साथ नामांकन पत्र व अन्य प्रपत्र दे दिया जाएगा। इसके अलावा आरक्षित वर्ग की विवाहित महिला उम्मीदवार को अपने मायके से सम्बंधित कार्यालय से निर्गत की गई जाति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। एनआर रसीद आगामी 13 सितंबर तक काटी जाएगी।
पदवार एनआर रसीद की होगी काउंटर
- काउंटर संख्या 1 मुखिया/सरपंच- प्रतिनियुक्त कर्मी – कंचन कुमार/रवि रंजन कुमार
- काउंटर संख्या 2 पंसस , प्रतिनियुक्त कर्मी – मनीष कुमार/मनोज कुमार
- काउंटर संख्या 3 वार्ड स/वार्ड पंच- प्रतिनियुक्त कर्मी – नीरज निर्मल कु/ रोहित कुमार
- काउंटर संख्या 4 वार्ड स/वार्ड पंच- प्रतिनियुक्त कर्मी- अख्तर हुसैन/अनिल कु दास
जिला परिषद पद का एनआर राशिद अनुमण्डल कार्यालय में काटने की व्यवस्था की गई है।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी