मगध प्रमंडल आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीएम ने भी दिए महत्वपूर्ण सुझाव
वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

मगध प्रमंडल मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में गुरुवार को गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में विभिन्न कार्यों के लिए आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में ममता कार्यकर्ताओं के चयन प्रक्रिया पर अग्रेत्तर कार्रवाई, चयन सूची का अनुमोदन रोगी कल्याण समिति द्वारा किया गया। मरीजों के लिए अस्पताल में नहीं उपलब्ध रहने वाले आवश्यक जांच बाह्य स्रोत से करवाए जाने में रोगी कल्याण समिति निधि से व्यय की स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 6 स्वास्थ्य प्रबंधक वर्तमान में कार्यरत है। 4 अतिरिक्त स्वास्थ्य प्रबंधक का चयन करने, लेखापाल की नियुक्ति करने हेतु विज्ञापन के माध्यम से इन नियुक्तियों पर चयन करने का निर्णय लिया गया।


निर्धन मरीजों को हड्डी रोग के इलाज में कई आवश्यक इम्प्लांट जैसे हिप ज्वाइंट, नी(knee) ज्वाइंट रिप्लेसमेंट पर व्यय करने हेतु बीएमएसआईसीएल से विचार-विमर्श, पत्र लिखने का निदेश अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक को रोगी कल्याण समिति द्वारा दिया गया। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में कार्यरत यूको बैंक को अस्पताल की 500 से 600 वर्ग फुट परती भूमि जिस पर वे अपने खर्च से भवन बनाकर बैंक संचालित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया।
प्रधानमंत्री जन औषधि की दुकान में सभी दवाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण एक अलग से जेनेरिक दवाओं की दुकान स्थापित करने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में वाई-फाई की सुविधा बहाल करने पर निर्णय लिया गया। जबकि मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा पहले से ही कार्यरत है। रोगी कल्याण समिति की बैठक में एमसीएच भवन में जाने के लिए अलग गेट बनाने, डाटा इंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति करने पर विचार विचार विमर्श किया गया। बैठक में गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था, कैंटीन की व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी द्वारा विशेष पहल की गई। उन्होंने कहा कि अगर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में जगह मिल जाए, तो जीविका द्वारा कैंटीन की व्यवस्था की जा सकती है। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा एएनएमसीएच को जलजमाव मुक्त करने हेतु बीएमएसआईसीएल से बात करके प्राक्कलन तैयार करने का निदेश दिया गया। रोगी कल्याण समिति की बैठक में मुख्य रूप से पूजा सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य संजू देवी, नामित सदस्य मणिलाल बारीक, सदस्य विभागाध्यक्ष औषधि विभाग अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, विभागाध्यक्ष प्रसूति विभाग अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, प्रमंडलीय जनसंपर्क पदाधिकारी, आईएमए के सचिव, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहित अन्य सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।