अरुणंजय पंडित, डुमरिया

इमामगंज थाना क्षेत्र के गड़ेरिया गांव से सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली की पहचान रानीगंज गांव निवासी संजीत यादव पिता महंगू यादव के रूप में किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर डुमरिया एवं सलैया एसएसबी 32v सशस्त्र सीमा बल व जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर भाकपा माओवादी के नक्सली नेता संजीत यादव को गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर परैया थाना क्षेत्र में 17 सी एल ए के साथ-साथ कई संगीन मामला दर्ज है। यह कार्रवाई एसएसबी 32v सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट ललित कुमार के निर्देश पर किया गया है। इसके बाद संजीत से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। हालांकि पुलिस अधिकारी नक्सली संजीत यादव की गिरफ्तारी को लेकर कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं।