
पंचायत चुनाव के लिए हुए नामांकन में से कुल 13 लोगों का नामांकन स्क्रूटनि के क्रम में निरस्त कर दिया गया। बीडीओ इंद्राणी कुमारी ने बताया कि स्क्रूटनि का कार्य सम्पन्न हो गया। नामांकन वापसी एव चुनाव चिन्ह निर्गत करने का कार्य चल रहा है। वार्ड सदस्य के 10 एवं पंच पद के लिए तीन प्रत्याशियो का नामांकन त्रुटियों के कारण निरस्त किया गया है। वार्ड में गजाधरपुर से एक, चोवार से पांच, जगरनाथपुर से एक, टनकुप्पा से एक, बहसापीपरा से एक, भेटौरा से एक प्रत्यासी। पंच में चोवार से एक,टनकुप्पा से एक, ढिबर से एक प्रत्यासी का नामांकन निरस्त हुआ है। शेष मुखिया, सरपंच एव समिति से किसी भी प्रत्याशी का नामांकन निरस्त नहीं हुआ है। बीडीओ ने बताया कि 316 पद के लिए 1223 प्रत्याशियो ने नामांकन कराया था। जिसमे 13 नामांकन त्रुटियों के कारण निरस्त किया गया। 1210 नामांकन पंचायत चुनाव के लिए स्वीकृत हुआ।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल