ग्रामीण घाघर डैम में डूब जाने की जता रहे आशंका

अतरी थाना क्षेत्र के तेतर गांव निवासी अर्जुन यादव के 20वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार को 3 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ भी पता नहीं चल सका है। वहीं डूबने का शंका पर ग्रामीणों द्वारा घाघर डैम में 3 दिन से खोजा जा रहा था। जबकि एनडीआरएफ की टीम भी दो दिन तक डैम में खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। एनडीआरएफ की टीम का कहना है कि अगर डैम में युवक डूबा होता तो अब तक उसकी शव निकल पानी में तैर रहा होता। उन्होंने डैम में युवक के डूबने की बात से सहमत नहीं था।
युवक की पता नहीं चलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी युवक का कुछ भी पता नहीं चलने से ग्रामीणों में काफी ज्यादा आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक की पता मेघा कंपनी के कर्मियों की है। उन पर प्रशासन के द्वारा दबाव बनाने पर पता चल सकेगा कि आखिर में युवक की हत्या कर शव को कहां छुपाया गया है । अगर जब तक युवक का कुछ भी पता नहीं चलेगा तब तक हम लोग गंगा उद्धव योजना का कार्य बाधित रखेंगे।
क्या कहते हैं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
नीमचक बथानी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि दो दिन से एनडीआरएफ की टीम घाघर डैम में युवक की डूबने के आशंका पर खोज रही थी। लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। युवक की खोजबीन जारी रहेगी। पुलिस हर पहलु पर नजर रखी हुई है। युवक को खोजने के लिए जांच पड़ताल जारी है।
रिपोर्ट – गौरव सिंह ,अतरी संवाददाता