
गया जंक्शन पर आई हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस के एक कोच से आरपीएफ की टीम ने सात बोतल विदेशी शराब बरामद की है। गया आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि उपनिरीक्षक जावेद एकबाल साथ सहायक उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह एवं टास्क टीम गया के साथ गश्त व अपराधिक निगरानी एवं मद्य निषेध पदार्थों की रोकथाम हेतु के गाड़ी संख्या 18624 में छानबीन के दौरान कोच संख्या S-1 के शौचालय के पास एक प्लास्टिक के सफेद झोला लावारिस अवस्था में दिखाई दिया। आसपास के यात्रियों से पूछने पर किसी ने भी उस पर अपने स्वामित्व का दावा नहीं किया पूछताछ के दौरान अपराध सूचना शाखा के प्रधान आरक्षी अरविंद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। सभी के समक्ष झोले को चेक करने पर उसमें 07 अदद अंग्रेजी शराब प्रत्येक 750ml का ( कुल 5.25 लीटर )बरामद हुआ मौके पर उपस्थित बल सदस्यों को गवाह बनाते हुए उनके समक्ष जब्ती सूची बनाते हुए सभी 07 अदद अंग्रेजी शराब की बोतल को जप्त किया गया। जिसका अनुमानित मुल्य ₹4930 पाया गया तथा अग्रिम कार्रवाई हेतु राजकीय रेल थाना गया को लिखित शिकायत पत्र के साथ सुपुर्द किया गया। जिसके आधार पर राजकीय रेल थाना गया में मुकदमा संख्या 267/21 दिनांक 20/12/2021 अंतर्गत धारा 30(a) बिहार निषेध उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल