वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पिछले दिनों कई ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया गया था। इसी कड़ी में गया जंक्शन से और तीन जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है।
1. गाड़ी संख्या 03386/03385 गया-झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल– गाड़ी संख्या 03386/03385 गया-झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गया एवं झाझा से दिनांक 03.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 03386 गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 03.08.2022 से प्रतिदिन गया से 05.05 बजे खुलकर 11.55 बजे झाझा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03385 झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल दिनांक 03.08.2022 से प्रतिदिन झाझा से 14.15 बजे खुलकर 20.45 बजे गया पहुंचेगी ।
2. गाड़ी संख्या 03389/03390 किउल-गया- किउल पैसेंजर स्पेशल – गाड़ी संख्या 03389/03390 किउल-गया-किउल पैसेंजर स्पेशल का परिचालन किउल एवं गया से दिनांक 04.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 03389 गया-किउल पैसेंजर स्पेशल दिनांक 04.08.2022 से प्रतिदिन किउल से 04.30 बजे खुलकर 09.30 बजे गया पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03390 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल दिनांक 04.08.2022 से प्रतिदिन गया से 10.40 बजे खुलकर 16.55 बजे किउल पहुंचेगी ।
3. गाड़ी संख्या 03394/03393 गया-किउल-गया पैसेंजर स्पेशल – गाड़ी संख्या 03394/03393 गया-किउल-गया पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गया से दिनांक 03.08.2022 से जबकि किउल से दिनांक 04.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 03394 गया-किउल पैसेंजर स्पेशल दिनांक 03.08.2022 से प्रतिदिन गया से 22.25 बजे खुलकर 02.40 बजे किउल पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03393 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल दिनांक 04.08.2022 से प्रतिदिन किउल से 18.00 बजे खुलकर 23.40 बजे गया पहुंचेगी ।