29.6 C
Gaya

आग लगने से नेवारी व लकड़ी जलकर हुआ राख

Published:

रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच

कोंच। प्रखंड क्षेत्र के सिमरा पंचायत अंतर्गत ग्राम दिघी टोला नथुनी बीघा में मंगलवार की अर्धरात्रि में आग लगने से किसान के खलिहान में नेवारी व लकड़ी जलकर राख हो गया जिससे किसान को 50 हज़ार रुपये का नुकसान बताया गया है।
जानकारी देते हुए दीना कुमार ने बताया कि ग्राम दिघी टोला नथुनी बीघा निवासी किसान लाल मोहन पासवान पिता राम विशुन पासवान के खलिहान में रखे 30 हज़ार नेवारी व कई मन लकड़ी जलकर राख हो गया है जिसका नुकसान का अनुमान 50 हज़ार रुपये लगाया गया है। घटना की सूचना दुरभाष से दमकल कर्मियों को दिया गया उसके बाद सबकुछ जल जाने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना अंचलाधिकारी कोंच योगेंद्र कुमार एवं कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद को भी बुधवार की सुबह दे दिया गया है। बता दें कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img