वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल (डीडीयू मंडल) के नवागंतुक मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता ने आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यालय के सभाकक्ष में आज एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान नए मंडल रेल प्रबंधक का औपचारिक स्वागत किया गया एवं पूर्व मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय को विदाई दी गई। राजेश गुप्ता भारतीय रेल के सिग्नल इंजीनियर सेवा (IRSSE) के 1992 बैच के अधिकारी हैं। आपने थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से गोल्ड मेडल के साथ इंजीनियरिंग किया है।
डीडीयू मंडल में पदस्थापना से पूर्व सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) में जीएम के तौर पर कार्यरत रहे। सहायक मंडल सिग्नल व टेलीकॉम इंजीनियर (ASTE) के तौर पर भारतीय रेल में अपनी सेवा की शुरुआत की। अपने सेवाकाल के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता ने रेलवे बोर्ड के ट्रांसफॉर्मेशन सेल में कार्यकारी निदेशक के साथ-साथ उत्तर रेलवे में सिगनल एंड टेलीकॉम विभाग में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। नए मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता के साथ आज की बैठक के दौरान डीडीयू मंडल के सभी उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।