कहा- पुलिस नेक काम भी करती है, लेकिन मीडिया में वो बातें नहीं दिखाई जाती

डेस्क न्यूज: बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्ठी ने मीडिया और पुलिसिंग को एक नए तरीके से परिभाषित करते हुए कहा है कि आज सोशल मीडिया का जमाना है, सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस अपने द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को भी लोगों के सामने लाने का काम करेगी। उन्होंने कहा पुलिस नेक काम भी करती है लेकिन मीडिया में वो बातें नहीं दिखाई जाती है। उन्होंने सोशल मीडिया को भी महत्व देते हुए सभी जिले के एसएसपी को निर्देश दिया कि अपने यहां 10 दिनों के अंदर सोशल मीडिया सेल बनाएं। जो 24 घँटे निरंतर काम करते रहेगी। उन्होंने कहा कि कहीं से भी यदि कोई गलत जानकारी दी जा रही हो तो सोशल मीडिया सेल में तैनात दक्ष पुलिसकर्मी तुरंत सच्चाई को सामने रख कर बताए कि हकीकत क्या है। ताकि सही जानकारी समय से लोगों तक पहुंच जाए।
उन्होंने वरीय अधिकारियों को स्वयं को मीडिया के समक्ष आगे लाने से परहेज करने की सलाह देते हुए कहा कि जो सिपाही, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर अच्छे काम करते हैं तो उनकी तस्वीर मीडिया के सामने आनी चाहिए। उन्होंने एसएसपी को कहा कि ये स्वाभाविक है कि आपके ही नेतृत्व में अच्छे काम होते हैं, इससे आपके महत्व में कोई कमी नहीं आएगी। वहीं उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को भी टास्क दिया। कहा कि थानाध्यक्ष भी आपराधिक कांडों का अनुसंधान करेंगे।
उन्होंने आपराधिक घटनाओं को श्रेणियों के आधार पर कांडों के अनुसंधान की जिम्मेदारी देने की बात कही। एक बात जो नए डीजीपी श्री भट्ठी ने कही, वह काफी चर्चा में है। वो ये कि अपराधियों को दौड़ाइए नहीं तो वो बैठा रहेगा तो कुछ न कुछ करता रहेगा और पुलिस को दौड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि वे सभी जिले में जाएंगे। थाना भी जाएंगे। कांडों की समीक्षा के दौरान वे देखेंगे कि कांडों के अनुसंधान का जिम्मा किसे किसे सौंपा गया है। उन्होंने कहा है कि थानाध्यक्ष से उनकी समस्याओं को भी समझेंगे। इसके अलावा उन्होंने बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई बातें भी कही है।