
रिर्पोट – आदर्श कुमार , नवादा संवाददाता
नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रही है , जहाँ एक दलित नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है। जिसके बाद पीड़िता के द्वारा पकरीबरावां थाना में बुधवार को ही आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं गुरुवार को महिला थानाध्यक्ष ने पीड़िता को पहले मेडिकल जांच कराने के लिए सदर अस्पताल ले गई। इसके बाद न्यायालय में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत बयान कराया है।

पीड़ित लड़की ने बताया कि मेरे साथ तीन महीने पूर्व मेरे बगल की भाभी ने किसी काम से मुझे बुलाया था इसी बीच उसके चचेरे देवर केदार भगत के पुत्र सुभाष कुमार ने मेरे साथ दुष्कर्म किया और मेरा अश्लील वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल करते रहा ,और मेरे साथ तीन महीनो से दुष्कर्म करते रहा । हालांकि परिजनो ने मामला को दबाकार रखा था पर बात जब हद से ज्यादा बढ़ गयी तो पीड़िता ने महिला थाना मे आवेदन देकर न्याय की मांग की। वहीं जब मगध लाइव की टीम नवादा महिला थाना प्रभारी सुषमा कुमारी से घटना की संबंध में जानकारी लेने पहुंची तब उन्होंने ये कहते हुआ मना कर दिया की हमें ऊपर से कोई आदेश नहीं है।